Download Mobile App Download Now

RS-CIT Lesson - 11 Assessment (ilearn LMS)

Post Date / Update: 6 Apr, 2024

Q 1. Microsoft Word 2010 में निम्न में से कौन सा By default tab नही है|

  1. Design (डिजाईन)
  2. Home (होम)
  3. Insert (इन्सर्ट)
  4. File (फाइल)

Q 2. डॉक्यूमेंट में मौजूद ग्रामर ,स्पेलिंग इत्यादि की गलतिया स्वतः ठीक हो जाने के लिए "द ऑटोकंप्लीट फ़ीचर" का उपयोग कर सकते हैं।

  1. सही
  2. गलत

Q 3. "----------" एक विषय सूचि है जो डॉक्यूमेंट में अपने संबंधित रेफ़्रेन्स पेज के साथ उपस्थित होता है।

  1. टेबल (Table)
  2. टेबल ऑफ कॉन्टेंट (Table of Contents)
  3. क्लिपबोर्ड (Clipboard)
  4. इंडेक्स (Index)

Q 4. यह क्या है?

CPU
  1. CPU
  2. की बोर्ड
  3. मॉनिटर
  4. माउस

Q 5. आप वर्ड के मेल मर्ज फ़ीचर का उपयोग करके अनेक लोगों को विशेष प्रस्तावों के बारे में अपने डॉक्यूमेंट को मेल कर सकते हैं।

  1. सही (True)
  2. ग़लत (False )

Q 6. इसका उपयोग करके आप टीओसी के लिए टेक्स्ट को मार्क कर सकते हैं-

  1. हेडिंग स्टाइल (Heading styles.)
  2. आउटलाइन लेवल (Outline levels.)
  3. कस्टम स्टाइल (Custom styles.)
  4. दिए गए सभी (All of these)

Q 7. डॉक्यूमेंट पहली बार (Save) सेव करने के निम्न से कौन सा विकल्प है ?

Save (सेव)
  1. Save As (सेव एज)
  2. Save (सेव)
  3. दोनों में से कोई भी नही
  4. Paste (पेस्ट)

Q 8. इस बटन का function क्या है?

Undo (अनडू)
  1. Delete (डिलीट)
  2. Copy (कॉपी)
  3. Undo (अनडू)
  4. Paste (पेस्ट)

Q 9. क्या इस बटन का इस्तेमाल bullet के लिए कर सकते हैं?

क्या इस बटन का इस्तेमाल bullet के लिए कर सकते हैं?
  1. True (हाँ)
  2. False (नहीं)

Q 10. जब आप होम टैब पर, फ़ॉरमेट पेंटर आयकॉन पर क्लिक करते हैं तो आप देखते हैं कि आपका माउस प्वॉइंटर ----------- के आकार में बदल गया है।

  1. ऐरो (arrow)
  2. पेंटब्रश (paintbrush)
  3. I-बीम (I-beam)
  4. चतुष्कोणीय ऐरो

Q 11. यदि आप Microsoft Word document में टेक्स्ट टाइप करना शुरू करेंगे तो text, center में टाइप होंगे|

  1. True (सही)
  2. False (गलत)

Q 12. "----------" के ज़रिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ते हैं।

  1. लिंकेज (linkage)
  2. लिंक (link)
  3. हाइपरलिंक (hyperlink)
  4. हाइपोलिंक (hypolink)

Q 13. इस Document का नाम क्या है __________

इस Document का नाम क्या है __________
  1. Document 1
  2. Microsoft Word
  3. Ajay Folder
  4. Blank

Q 14. वर्ड में, एक फ़ाइल ----------- कहलाती है।

  1. "टेमप्लेट" ("template")
  2. "फ़ॉर्म" ("form")
  3. "डेटाबेस" ("database")
  4. “डॉक्यूमेंट” ("document” )

Q 15. इस बटन के इस्तेमाल से आप word के color को चेंज कर सकते हैं|

इस बटन के इस्तेमाल से आप word के color को चेंज कर सकते हैं|
  1. True (सही)
  2. False (गलत)

Q 16. वर्ड प्रोसेसर का उपयोग करके आप व्यक्तिगत लेटर, फ़ॉर्म लेटर, ब्रोशर, फ़ैक्स और व्यावसायिक मेन्युअल को तैयार कर सकते हैं।

  1. सही (True)
  2. ग़लत (False)

Q 17. "cut" command के इस्तेमाल से डॉक्यूमेंट पर क्या प्रभाव?

  1. सिलेक्टेड टेक्स्ट Or ग्राफ़िक्स रिमूव हो जाते हैं|
  2. सिर्फ आधा स्क्रीन ही दीखता है
  3. एप्लीकेशन बंद हो जाता है
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 18. अपने टेक्स्ट में इंडेंट देने के लिए आप "---------" टैब पर "पैराग्राफ़" ग्रुप में "डिक्रीज़ इंडेंट" और "इंक्रीज़ इंडेंट" का उपयोग कर सकते हैं।

  1. इंसर्ट (Insert)
  2. होम (Home)
  3. डेटा (Data )
  4. पेज लेआउट (Page Layout)

Q 19. Times New Roman, Comic Sans and Calibri प्रकार हैं _______

  1. Fonts (फॉन्ट्स)
  2. Font color (फॉण्ट कलर)
  3. Font sizes (फॉन्ट्स साइज़)
  4. इनमे से कोई नहीं