Q 1. आम तौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार सेटिंग में उपयोग किया जाता है ?
एच्टीटीपी (HTTP)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (MICROSOFT EXCHANGE)
आईऍमपी (IMP)
पीओपी 3 (POP3)
Q 2. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है?
मेल फॉरवर्ड करना
कम्पोजिंग और मेल भेजना
कम्पोजिंग और मेल भेजना और मेल फॉरवर्ड करना
दिए गए में से कोई नहीं !
Q 3. रिस्टोर पॉइंट सेट करने पर कंप्यूटर अगर क्रेश हो जाये तो निम्न में से क्या हम वापस रिस्टोर कर सकते है?
विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना
सिस्टम फाइल, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना और विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना दोनों विकल्प
सिस्टम फाइल, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना
इनमे से कोई विकल्प नहीं है
Q 4. दिए गए चित्र में किस की प्रक्रिया दर्शाई गई है ?
प्रोग्राम इनस्टॉल करना
प्रोग्राम अन इनस्टॉल करना
प्रोग्राम को दुसरे प्रोग्राम से बदलना
दिए गए में से कोई नहीं
Q 5. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है?
मेल का उतर देना
मेल का उतर देना और मेल को भेजना
मेल को भेजना
दिए गए में से कोई नहीं
Q 6. विंडोज 10 में प्रोग्राम इनस्टॉल करने के क्या – क्या विकल्प है ?
इन्टरनेट से इनस्टॉल करना
विंडोज स्टोर से इनस्टॉल करना
सी डी या डी वि डी से इनस्टॉल करना
दिए गए सभी
Q 7. विंडोज 10 (Windows 10) में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकता है या नहीं ?
एक अकाउंट ही बना सकते है और दो अकाउंट बना सकते है दोनों
दो से अधिक अकाउंट बना सकते है
दो अकाउंट बना सकते है
एक अकाउंट ही बना सकते है
Q 8. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है?
दिए गए में से कोई नहीं
आउटलुक अनइनस्टॉल प्रोसेस
आउटलुक स्टार्ट अप प्रोसेस और आउटलुक अनइनस्टॉल प्रोसेस
आउटलुक स्टार्ट अप प्रोसेस
Q 9. दिए गए चित्र में किस का प्रोसेस दर्शाया गया है ?
मेल का इनबॉक्स चेक करना
दिए गए में से कोई नहीं
मेल डिलीट करना
न्यू मेल करना
Q 10. इनस्टॉल प्रोग्राम को अन इनस्टॉल करने के लिए क्या करते है ?
कण्ट्रोल पैनल के द्वारा
सेटिंग एप्प के द्वारा
कण्ट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप्प के द्वारा दोनों विकल्प सही है
इनमे से कोई विकल्प नहीं है
Q 11. यूजर अकाउंट कितने प्रकार के होते है ?
स्टैण्डर्ड अकाउंट , एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट और पर्सनल अकाउंट, रियल अकाउंट दोनों विकल्प
पर्सनल अकाउंट, रियल अकाउंट
स्टैण्डर्ड अकाउंट , एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट
इनमे से कोई नहीं
Q 12. प्रिंटर (Printer) एक कंप्यूटर पर निम्न में से किन कण्ट्रोल पैनल (Control Panel) /सेटिंग्स (Settings) विकल्प के उपयोग से इनस्टॉल किया जा सकता है ?
Control panel =hardware & sound = device & printers = add a printer और Setting = device= printers & scanners = add a printer & scanner
Control panel =hardware & sound = device & printers = add a printer